"". Trending news hindi: Team india t-20 would cup

Wednesday, 1 May 2024

Team india t-20 would cup

 2024 ,30 अप्रैल को टी-२० वर्ल्ड कप टीम का एलान किया गया ।

           आज हम ट्रेंडिंग न्यूज़ में क्रिकेट प्रेमयों को जिस घड़ी का इंतजार था,वह खतम हुवा हैं ।आज यानि 30 अप्रैल को टी-२० वर्ल्ड कप टीम का एलान कर दिया गया हैं,आनेवाले महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेला जायेगा इस टीम के चुनाव करने में काफी दिक्कत थी ,कोण अंदर रहेगा कोन बहार जायेगा ,जब टीम निकलकर सामने आयीं हैं कुछ फैसले सुनकर हैरानी भी हुई ,और कुछ फसलों को सुनकर दुःख भी हुवा हे।हार्दिक पांडिया को सामिल करके बड़ी जवाबदार भी दी गया हैं

   टीम है क्या और कौन कौन खिलाडी टीम में शामिल किये गए हे।

         वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाडी में रोहित शर्मा कप्तान , 

     यशस्वी जैसवाल , हार्दिक पांडिया वॉइस कप्तान, विराट खोली ,सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत को विकेट कीपर के रूप में शामिल Kiya हे इसके एलावा शिवम दुबे को शामिल किया गया हे ।इसके बाद रविंदर जडेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमरा है।अर्शदीप और चहल को भी टीम में मोका दियागया है।रजर्व खिलाडी में शुबमान गिल, रिंकू सिंह उसके आलावा खिलल अहमद और आवेश खान को सामिल किया गया हे ।

    किस खिलडयो को टीम में शामिल नहीं किया गया

           ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे फॉर्म होने के बावजूद इनको नहीं लिए गया संदीप शर्मा जो अच्छे बॉलिंग कर रहे ही उनको भी सामील नहीं कीया गया।मयंक yadav को भी नहीं लिया गया।टॉप सेवन खिलाडी में यशस्वी जयसवाल ,विराट कोहली ,सूर्य कुमार यादव टॉप फाइव होंगे।हार्दिक पंडिया रविंदर जडेजा अक्षर पटेल 6,7, 8 नबर पे खेल सकते हैं ९,१०,११,nabar पे कुलदीप यादव चहल और बुमराह खेल सकते है ।

       ,बिच में कोई एक चेंज आजाये तो बहुत बड़ी बात नहीं है ,फ़िलहाल तो यही टीम bcci तरफ से घोसित कर दी गया हे और काफी हद तक टीम बैलेंस दिखाई दे रही he 

T-20-worldcup-india
अप्रैल -को टी-२० वर्ल्ड कप -टीम का -एलान -किया -गया ।-



           


No comments:

Post a Comment

Gabba Test, 2024

  R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान  रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया  ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्...