"". Trending news hindi: Gabba Test, 2024

Wednesday, 18 December 2024

Gabba Test, 2024

 R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान




R Ashwin Retired
 रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया 


ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और उनकी रिटायरमेंट यह सवाल उठाती है कि आखिरकार हम अपने चैंपियन खिलाड़ियों को सम्मानजनक विदाई क्यों नहीं दे पाते मैदान से खिलाड़ियों को रिटायरमेंट लेने का मौका क्यों नहीं मिलता आखिरकार ड्रेसिंग रूम से रिटायरमेंट क्यों लेनी पड़ गई


20 सीरीज आखिरकार क्यों रिटायर हो गएअश्विन?


ऑस्ट्रेलिया के इस टूर पर बाकी गेंदबाजों को तरजीह दी जा रही है अगर ऑफ स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो पहले मैच में उनसे ऊपर वाशिंगटन सुंदर को खिलाया गया जबकि पिछला जो ऑस्ट्रेलिया टूर था उसमें एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर रविचंद्र अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन टीम सिलेक्शन में स्पिन गेंदबाज का जो कोटा है टीम में एक तरह से कि एक स्पिन गेंदबाज के साथ हम जाएंगे वह एक तरह से म्यूजिकल चेयर बन गया है पहले मैच में सुंदर को खिलाया दूसरे में अश्विन को खिलाया और तीसरे में जडेजा को खिलाया अश्विन को शायद लगा होगा कि टीम मैनेजमेंट को अगर इतना कॉन्फिडेंस मेरे अंदर नहीं बचा है तो अब खेल को अलविदा कहने का टाइम आ गया है और रवि चंदन अश्विन ने बी सीरीज रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया

रवि चंदन अश्विन एक तर ऐसे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं काफी इमोशनल है यहां पर विराट कोहली के सामने शायद अपने दिल की हालत बताते हैं अश्विन और बताते हैं कि मैं रिटायरमेंट लेने वाला हूं और उसके बाद विराट कोहली उनके गले लग जाते हैं तब कमेंट्री करते हुए कमेंटेटर्स कहते हैं कि लगता है कि खेल के अलावा कोई गंभीर बात हो रही है रवि चंदन अश्विन को ड्रेसिंग रूम में इतना इमोशनल कभी नहीं देखा गया और उसके बाद रोहित शर्मा के साथ जब वोह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं तो पूरी पिक्चर साफ हो जाती है |


दुनिया के टॉप 10 गेंदबाजों में से एक
800 विकेट उनके नाम है उसके बाद शेन बोन 708 विकेट जेम्स एंडरसन 704 विकेट अनिल कुमे 619 विकेट स्टुअर्ट ब्रोड 604 विकेट ग्लेन मैग्रा 563 विकेट और रवि चंदन अश्विन उनके बाद आते हैं सातवें नंबर पर रवि चंदन अश्विन है 537 विकेट हालांकि इस बात की संभावना थी कि अनिल कुमे को बड़े आराम से रविचंद्रन अश्विन पार कर देंगे और फिर मैं कहता हूं कि मुथैया मुरलीधर ने एक बयान दिया था कि मेरा रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया उसमें थोड़ा कोरोना काल का भी योगदान है

          अश्विन ने जिस तरह मैदान से बाहर से रिटायरमेंट ली है उस मैच के बाद रिटायरमेंट ली है जिसमें वह टीम का हिस्सा तक नहीं थे यह थोड़ा दिल दुखाने वाला है हालांकि अश्विन ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है सवाग के साथ भी यही हुआ इसके अलावा युवराज सिंह के साथ भी यही हुआ था |





No comments:

Post a Comment

Gabba Test, 2024

  R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान  रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया  ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्...