"". Trending news hindi: November 2024

Wednesday, 6 November 2024

US President Election Result:

 America राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद क्या बोले Donald Trump?

           अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 6 नवंबर 20224 को अपना पहला धन्यवाद भाषण दिया अपने समर्थकों को संबोधित किया

उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा है उन्होंने कहा है कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सब कुछ करेंगे इस दौरान उनके समर्थक यूएसए यूएसए के नारे लगाते रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा उन्होंने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्त्वपूर्ण पल है और मेरा सब कुछ अमेरिका के लिए समर्पित है

ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक आपके लिए आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ता रहूंगा हर दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते हैं आप इसके पात्र हैं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की जरूरत है हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया है जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वास निय राजनीतिक जीत हासिल की है ट्रंप ने कहा है कि ऐतिहासिक जीत है जो पहले कभी किसी ने नहीं जीती है मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए सभी का धन्यवाद मेरे शरीर में जब तक आखिरी सांस है मैं अमेरिका की सेवा करता रहूंगा ट्रंप ने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया साथ ही चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया है

Donald trupm ने elon musk का भी सुक्रिया किया 

 इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कारोबारी एलन मस्क का नाम भी लिया है ट्रंप ने कहा है कि व एलन मस् से प्यार करते हैं और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं ट्रंप ने उनके भाषण की तारीफ की है उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया है बता दें कि एलन मस्क ने बढ़ चढ़कर चुनाव में ट्रंप का समर्थन किया था और फंडिंग भी की थी 

78 वर्षीय ट्रंप को कितने इलेक्टरल कॉलेज वोट मिल

ट्रंप को फिलहाल 267 इलेक्टरल कॉलेज वोट मिलने की जानकारी मिली है यह 270 के जादुई आंकड़े से तीन कम है वहीं उनकी कंपटीशन मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 214 इलेक्टरल कॉलेज वोटों के साथ पीछे चल रही हैं ट्रंप ने धन के दौरान अपने वादों को भी दोहराया उन्होंने कहा कि आपको बेहतर नौकरियां मिलेंगी अवैध इमीग्रेशन बंद होगा हम टैक्स घटाए क्योंकि हमारे पास जो है वह चीन के पास भी नहीं है तो 

Gabba Test, 2024

  R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान  रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया  ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्...