"". Trending news hindi

Wednesday, 18 December 2024

Gabba Test, 2024

 R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान




R Ashwin Retired
 रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया 


ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और उनकी रिटायरमेंट यह सवाल उठाती है कि आखिरकार हम अपने चैंपियन खिलाड़ियों को सम्मानजनक विदाई क्यों नहीं दे पाते मैदान से खिलाड़ियों को रिटायरमेंट लेने का मौका क्यों नहीं मिलता आखिरकार ड्रेसिंग रूम से रिटायरमेंट क्यों लेनी पड़ गई


20 सीरीज आखिरकार क्यों रिटायर हो गएअश्विन?


ऑस्ट्रेलिया के इस टूर पर बाकी गेंदबाजों को तरजीह दी जा रही है अगर ऑफ स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो पहले मैच में उनसे ऊपर वाशिंगटन सुंदर को खिलाया गया जबकि पिछला जो ऑस्ट्रेलिया टूर था उसमें एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर रविचंद्र अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन टीम सिलेक्शन में स्पिन गेंदबाज का जो कोटा है टीम में एक तरह से कि एक स्पिन गेंदबाज के साथ हम जाएंगे वह एक तरह से म्यूजिकल चेयर बन गया है पहले मैच में सुंदर को खिलाया दूसरे में अश्विन को खिलाया और तीसरे में जडेजा को खिलाया अश्विन को शायद लगा होगा कि टीम मैनेजमेंट को अगर इतना कॉन्फिडेंस मेरे अंदर नहीं बचा है तो अब खेल को अलविदा कहने का टाइम आ गया है और रवि चंदन अश्विन ने बी सीरीज रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया

रवि चंदन अश्विन एक तर ऐसे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं काफी इमोशनल है यहां पर विराट कोहली के सामने शायद अपने दिल की हालत बताते हैं अश्विन और बताते हैं कि मैं रिटायरमेंट लेने वाला हूं और उसके बाद विराट कोहली उनके गले लग जाते हैं तब कमेंट्री करते हुए कमेंटेटर्स कहते हैं कि लगता है कि खेल के अलावा कोई गंभीर बात हो रही है रवि चंदन अश्विन को ड्रेसिंग रूम में इतना इमोशनल कभी नहीं देखा गया और उसके बाद रोहित शर्मा के साथ जब वोह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं तो पूरी पिक्चर साफ हो जाती है |


दुनिया के टॉप 10 गेंदबाजों में से एक
800 विकेट उनके नाम है उसके बाद शेन बोन 708 विकेट जेम्स एंडरसन 704 विकेट अनिल कुमे 619 विकेट स्टुअर्ट ब्रोड 604 विकेट ग्लेन मैग्रा 563 विकेट और रवि चंदन अश्विन उनके बाद आते हैं सातवें नंबर पर रवि चंदन अश्विन है 537 विकेट हालांकि इस बात की संभावना थी कि अनिल कुमे को बड़े आराम से रविचंद्रन अश्विन पार कर देंगे और फिर मैं कहता हूं कि मुथैया मुरलीधर ने एक बयान दिया था कि मेरा रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया उसमें थोड़ा कोरोना काल का भी योगदान है

          अश्विन ने जिस तरह मैदान से बाहर से रिटायरमेंट ली है उस मैच के बाद रिटायरमेंट ली है जिसमें वह टीम का हिस्सा तक नहीं थे यह थोड़ा दिल दुखाने वाला है हालांकि अश्विन ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है सवाग के साथ भी यही हुआ इसके अलावा युवराज सिंह के साथ भी यही हुआ था |





Sunday, 15 December 2024

Pushpa2

 पूरी दुनिया मे फिर हाउस फूल  हुईं पुष्पा  2 ने आज बहु बाली का कोनसा रिकॉर्ड तोड़ा? 

 इंडियन हिस्ट्री का कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं छोड़ेगी जो पुष्पा टू द रोलपुष्पा टू द रोल तोड़ेगी नहीं पुष्पा टू द रूल ने वो कमाल करके दिखा दिया है जो शायद कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था 5 दिसंबर को आइकॉनिक सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा टू द रोल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म ने सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं यानी कि फिल्म का दूसरा सैटरडे भी कंप्लीट हो चुका है आज सिनेमाघर में 11वां दिन चल रहा है लेकिन दोस्तों आज जिस कदर ये फिल्म पूरी दुनिया के अंदर हाउसफुल है

रिकॉर्ड

10 दिनों में पुष्प टू द रोल 509 करोड़ कर चुकी है तमिल  में फिल्म का कलेक्शन 47 करोड़ 75 लाख हो चुका है मलयालम भाषा में फिल्म ने 14 करोड़ 40 लाख कमा लिए हैं और कन्नाडा भाषा में फिल्म ने 6 करोड़ 90 लाख की कमाई कर ली है तो 10 दिनों में फिल्म पुष्पा टू द रोल 65 करोड़ 25 लाख पूरे इंडिया से नेट कर चुकी है वहीं फिल्म का जो इंडिया में अ वो सॉरी 10वें दिन फिल्म का कलेक्शन 65 करोड़ 25 लाख था तो अपने पहले 10 दिनों में फिल्म पुशप टू द रोल 844 करोड़ 60 लाख कर चुकी जी हां 8844 करोड़ 60 लाख अपने पहले 10 दिनों में पुष्पा टू द रोल ने पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में कर लिए वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 020 करोड़ हो चुका है ओवरसीज से ये फिल्म 2270 करोड़ की कमाई कर रही है और कुल मिला के पूरे वर्ल्ड में अपने पहले 10 दिनों में ये फिल्म 90 करोड़ कर रही है केजीएफ चैप्टर टू इसके अलावा ट्रिपल आर जवान पठान यह सारी फिल्में अपने लाइफ टाइम में पीछे छोड़ दी है पुष्पा टू द रोल ने सिर्फ 10 दिनों मे सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए 

Friday, 13 December 2024

2024:samt trophy-mumbaivsbaroda

अजिंक्य रहने की सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दमदार पारी 

मुंबई की टीम ajinkya rahane ने की कमाल की पारी लेकिन अनलकी रहे दो रन से 100 चुक गए इस टूर्नामेंट में जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं अंक करणे कमाल का प्रदर्शन यहां परajinkya rahaneका लेकिन आज जब टीम को जरूरत थी तो वो और एक कदम आगे बढ़कर य जबरदस्त परफॉर्मेंस दी 98 रन पर आउट हुए हैं यहां पर राजक रहाणे तो कमाल का परफॉर्मेंस रहा अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया मुंबई की टीम पहुंच चुकी है फाइनल में अब इंतजार है उन्हें दूसरी टीम का कि कौन सी टीम उनके साथ फाइनल खेलेगी
         Ajinkyaरहाणे और ये जबरदस्त परफॉर्मेंस करके अपनी टीम को चैंपियन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर आए हैं एक कदम बस दूर है मुंबई की टीम ट्रॉफी उठाने से से चैंपियन बनने से कह सकते हो यह मुकाबला बहुत इंपॉर्टेंट नॉकआउट मुकाबला आप जानते हैं हमेशा से इंपॉर्टेंट रहता है


Shreyes iyer की कप्तानी


   मुंबई Shreyes iyer कप्तानी की बड़ी बात होती है आईपीएल में केकेआर के टीम में गए केकेआर को चैंपियन बना दिया यहां जज किया जा रहा था कि किस तरीके से अब वो इस टी-20 फॉर्मेट में सयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में कैसा मुंबई के लिए कप्तानी में आएंगे यहां पर उन्होंने अच्छा करके दिखाया अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया बैटिंग भी आजShreyes iyer  ने बड़ी जबरदस्त की है


बरोदा टीम का ख़राब परफॉर्मेंस 


बड़ौदा यहां पर पहले बैटिंग करता है 158 रन बना पाता है 20 ओवर में अश्वत रावत 33 रन बनाते हैं कुनाल पांड्या नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं कप्तान है वो बड़ौदा के वो 30 रन बनाकर आउट होते हैं भानू पानि जिन्होंने हाल विलाल बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया है इस टूर्नामेंट में लेकिन वो आज दो रन पर आउट हो जाते हैं 36 रन शिवालिक शर्मा बना देते हैं उसके बिना पर टीम आगे बढ़ती है हार्दिक पांड्या उन्हें शिवम दुबे ने आउट किया पांच रन पर तो हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस आज नहीं आई उनसे रनों की दरकार थी इसके अलावा नीचे जाकर अतीत सेत के आ जाते हैं रन 22 वो पहुंचा देती है टीम को एटलीस्ट इतना आगे विकेट के बारे में मोहित अवस्ती एक विकेट ले जाते हैं ठाकुर है यहां पर शार्दुल ठाकुर वो ले जाते हैं एक विकेट शिवम दुबे को एक विकेट मिलता है चार ओवर पूरे डालते हैं शवम दुबे तनुष कोटियाल तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट सूर्यांश को मिलता है दो विकेट और अंकोल करर को मिलता है 6 रन बनाया

Thursday, 5 December 2024

-2 ने पहले Pushpaदिन करदी इतने करोड की कमाई |

 Allu arjun star pushpa2 की रिकॉर्ड ब्रेक बोक्स ऑफिस इंट्री 

               सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी पुष्पा टू जैसी फिल्म जी हां दोस्तों पुष्पा 1और पुष्पा टू जैसी फिल्म शायद आगे पता नहीं कब बनेगी इससे पहले तो शायद ऐसी फिल्म नहीं बनी थी ज हां दोस्तों पुष्पा टू फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूं कम है सुकुम का डायरेक्शन हो या पुष्पा की एक्टिंग भाई हर तरफ से लाजवाब है ये फिल्म चाहे फिल्म का बीजीएम हो दोस्तों सबसे पहली बात तो यह कि सबसे पहले तो आपको यह पता करना है कि भाई आज छुट्टी का दिन था या आज हॉलीडे था मतलब आज हॉलीडे था या नॉन हॉलीडे था भाई एक बात में अगर मैं आपसे बताऊं तो आज पूरी तरह से नॉन हॉलिडे था यानी कि कोई भी छुट्टी आज नहीं थी पूरी तरह से वर्किंग डे था और अपने वर्किंग डे पर इतनी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा टू भाई शायद आप बॉलीवुड के इतिहास में या साउथ के इतिहास में यानी कि इंडियन हिस्ट्री में पहली बार ऐसा देख रहे होंगे जिसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ कमाई नहीं की बल्कि एक इतिहास रचा|

Puspa2 धमाकेदार बोक्स ऑफिस कनेक्शन 


पुष्पा टू का सिनेमाघरों में पहला दिन चल रहा है मॉर्निंग आफ्टरनून और इवनिंग के शोज कंप्लीट हो चुके हैं अब सिर्फ नाइट के शोज बचे हैं लेकिन अभी तक फिल्म की कमाई जो सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है,

मॉर्निंग के शो से जो फिल्म ने कमाई की थी वह 45 करोड़ की की थी उसके बाद फिल्म की जो आफ्टरनून शोज के जो आफ्टरनून के शोज थे वहां से कमाई आई लगभग 35 करोड़ रुप की तो कुल मिला के फिल्म ने सॉरी मॉर्निंग और आफ्टरनून से 80 करोड़ की कमाई कर ली थी अभी दोस्तों यहां पे इवनिंग के शोज पूरी तरह से कंप्लीट हो चुके हैं तो इवनिंग से यहां पर जो कमाई आई है वो भाई हैरान कर देने वाली क्योंकि इवनिंग की जो ऑक्युपेंसी थी वो शानदार थी और इवनिंग में फिल्म ने लगभग 50 करोड़ का बिजनेस किया यानी कि 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की कमाई अभी तक ये फिल्म कर चुकी है


ओवरसीज से भी ये फिल्म बहुत जबरदस्त कलेक्शन करने वाली है और कुल मिला के फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग है आज वो 300 से 320 करोड़ होने वाली है |


पुष्पा टू ने एक अलग ही इतिहास बनाया है एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है जो आने वाले कुछ सालों तक जमा रहेगा 

Wednesday, 6 November 2024

US President Election Result:

 America राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद क्या बोले Donald Trump?

           अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 6 नवंबर 20224 को अपना पहला धन्यवाद भाषण दिया अपने समर्थकों को संबोधित किया

उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा है उन्होंने कहा है कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सब कुछ करेंगे इस दौरान उनके समर्थक यूएसए यूएसए के नारे लगाते रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा उन्होंने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्त्वपूर्ण पल है और मेरा सब कुछ अमेरिका के लिए समर्पित है

ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक आपके लिए आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ता रहूंगा हर दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते हैं आप इसके पात्र हैं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की जरूरत है हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया है जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वास निय राजनीतिक जीत हासिल की है ट्रंप ने कहा है कि ऐतिहासिक जीत है जो पहले कभी किसी ने नहीं जीती है मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए सभी का धन्यवाद मेरे शरीर में जब तक आखिरी सांस है मैं अमेरिका की सेवा करता रहूंगा ट्रंप ने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया साथ ही चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया है

Donald trupm ने elon musk का भी सुक्रिया किया 

 इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कारोबारी एलन मस्क का नाम भी लिया है ट्रंप ने कहा है कि व एलन मस् से प्यार करते हैं और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं ट्रंप ने उनके भाषण की तारीफ की है उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया है बता दें कि एलन मस्क ने बढ़ चढ़कर चुनाव में ट्रंप का समर्थन किया था और फंडिंग भी की थी 

78 वर्षीय ट्रंप को कितने इलेक्टरल कॉलेज वोट मिल

ट्रंप को फिलहाल 267 इलेक्टरल कॉलेज वोट मिलने की जानकारी मिली है यह 270 के जादुई आंकड़े से तीन कम है वहीं उनकी कंपटीशन मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 214 इलेक्टरल कॉलेज वोटों के साथ पीछे चल रही हैं ट्रंप ने धन के दौरान अपने वादों को भी दोहराया उन्होंने कहा कि आपको बेहतर नौकरियां मिलेंगी अवैध इमीग्रेशन बंद होगा हम टैक्स घटाए क्योंकि हमारे पास जो है वह चीन के पास भी नहीं है तो 

Wednesday, 2 October 2024

Women's t-20 world-cup

 India vs south Africa t-20 worldcup highlights 

       आजiccवूमेंस t-20 worldcup 2024 का 10वां वर्म अप मैच इंडियन वूमेंस वर्सेस साउथ अफ्रीकन वूमेंस के बीच दुबई में खेला गया जहां इस मैच में दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिली अगर इंडिया वूमेंस वर्सेस साउथ अफ्रीका वूमेंस के वार्म अप मैच की पूरी हाईलाइट की बात करें तो सबसे पहले इस मैच में टॉस हुआ जहां साउथ अफ्रीका वूमेंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया इंडिया वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया |


T-20 women's would cup

T-20 women's would cup


Highlights

               India वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 144 रन सात विकेट के नुकसान पर 20 ओवर्स के बाद अगर इंडिया वूमेंस के स्कोर कार्ड की बात करें तो शैफाली वर्मा जीरो रन स्मृति मंधाना ने बनाए 21 रन हरमनप्रीत कौर ने 10 रन जेमी मा रोड्रिगेज ने 30 रन रिचा घोष ने सबसे ज्यादा 36 रन दीप्ति शर्मा ने नॉट आउट 35 रन पूजा वस्त्रकर ने दो रन श्रियंका पाटिल ने जीरो रन वहीं अनिरुद्ध रेडी ने नॉटआउट पांच रन बनाए अगर साउथ अफ्रीका वूमेंस के बॉलिंग कार्ड की बात करें तो अया बंगा खाखा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए नॉन कुलू मलाबा ने एक विकेट लिया वहीं एनी डक्सन ने भी एक विकेट लिया जहां अब साउथ अफ्रीका वूमेंस को इस वर्म अप मैच को जीतने के लिए 145 रनों की जरूरत थी 20 ओवर्स में 145 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन वूमेंस ने पहले 10 ओवर में 55 रन बना लिए थे दो विकेट के नुकसान पर जहां अगले 10 ओवर में साउथ अफ्रीकन वूमेंस को 90 रनों की आवश्यकता थी पहले 10 ओवर में साउथ अफ्रीका की ओर से तंजीम ब्रिस्ट ने 22 रन बनाए एनी के बोश ने तीन रन बनाए वहीं लौरा लफा 29 रनों पर नॉटआउट और सने लस भी जीरो रनों पर नॉटआउट खेल रही थी आखिर में साउथ अफ्रीका वूमेंस ने अपने 20 ओवर्स में बनाए 116 रन छह विकेट के नुकसान पर जहां इंडिया वूमेंस ने यह वार्म अप मैच 29 रनों से जीत लिया दोस्तों आपको बता दें टीम इंडिया ने वूमेंस t-20 वर्ल्ड कप 2024 के दो वार्म अप मैचेस में से दोन दोन वर्म अप मैचेस में जीत हासिल की है वहीं साउथ अफ्रीका वूमेंस ने अपने दोनों वर्म अप मैचेस में हार का सामना किया है


    

Friday, 6 September 2024

Thalapati vijay star goat movi review

 Goat मूवी रिव्यु: एक रोमांचक फिल्मी अनुभव

Goatमूवी ने बॉक्स ऑफिस पर क्या किया? यह बॉलीवुड फिल्म दर्शकों को भावुक और प्रेरणादायक अनुभव दी। लेकिन, यह फिल्म मनोरंजन मीडिया के मानकों पर क्या है? हम गोआट मूवी की कहानी, अभिनय और तकनीक पर नज़र डालेंगे।

मुख्य बिंदु

Goatएक बेहतरीन भारतीय फिल्म है जो दर्शकों को भावुक और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करती है।

थलापति विजय के पांच वर्जंस आपको देखने को मिलेंगे एंड हर वर्जन में धासू एक्टिंग की है उन्होंने जिसे देखने के बाद आई रियलाइफ कि ऐसे ही नहीं उन्हें थलापति कहते हैं ही इज थाला फॉर अ रीजन एक्चुअली एंड जो स्पेक्युलेटिव होगा वगैरह अ मूवी देखो खुद जान ज

स्टोरीलाइन और कहानी का विश्लेषण

लीड एक्टर तलापति विजय जो रॉ के साथ मिलके एंटी टेररिस्ट स्क्ड में काम करते हैं शादी हो चुकी है और एक बेटा भी है जीवन अगेन प्लेड बाय थलापति विजय यानी कि डबल रोल लेकिन विद द ट्विस्ट और ये ट्विस्ट जो दिखाया है वो बहुत बढ़िया है और फादर के रिटायरमेंट के बाद लाइफ में आती है कुछ पुरानी प्रॉब्लम्स जो बेटे और बाप को मिलके संभालना है अगेन विद द ट्विस्ट बाकी का आप फिल्म में ही देख लेना कि मैं किस ट्विस्ट के बारे में बात कर रहा हूं 

अभिनय और चरित्र निरूपण

 फिल्म में थलापति विजय के सिग्नेचर गेचर्स के साथ एंड दैट वास प्योर फैन सर्विस जिस परे लोग तालिया भी बजा रहे थे सीटिया भी बजा रहे थे एंड माइंड इट थलापति विजय के पांच वर्जंस आपको देखने को मिलेंगे एंड हर वर्जन में धासू एक्टिंग की है उन्होंने जिसे देखने के बाद आई रियलाइफ कि ऐसे ही नहीं उन्हें थलापति कहते हैं ही इज थाला फॉर अ रीजन एक्चुअली एंड जो स्पेक्युलेटिव होगा वगैरह अ मूवी देखो खुद जान जाओ मूवी में कॉमेडी और इमोशंस को भी अच्छे से शोकेस किया

फिल्म "गोआट" ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई है। इसके लिए मजबूत कहानी, शानदार अभिनय और रोचक चरित्र जिम्मेदार हैं।

फिल्म की कहानी रोचक है। लेकिन, इसकी सफलता का मुख्य कारण है कि फिल्म में कुछ ऐसे तत्व हैं जो दर्शकों को आकर्षित करते हैं। इन तत्वों में से कुछ हैं:

मजबूत और कहीं न कहीं वास्तविक कहानी

कलाकारों का शानदार अभिनय

चरित्रों की गहराई और उनके विकास की कहानी

सुंदर और ठीक जगह पर इस्तेमाल किए गए विजुअल इफेक्ट्स

संगीत और म्यूजिक का अच्छा संयोजन

इन तत्वों ने मिलकर फिल्म को रोचक और आकर्षक बनाया है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार कमाई इसकी सफलता का प्रमाण है।

कुल मिलाकर, "गोआट" फिल्म ने एक नया मानक स्थापित किया है। यह मनोरंजन प्रदान करती है और एक गहरा अनुभव देती है। इसलिए, यह फिल्म फिल्म मूल्यांकन, बॉक्स ऑफिस सफलता और सिनेमा समीक्षा के मामले में एक मील का पत्थर है।

सिनेमा समीक्षा: गोआट मूवी के तकनीकी पहलुओं पर एक नजर

गोआट फिल्म में निर्देशन और कैमरा कार्य शानदार हैं। निर्देशक ने कहानी को साफ और स्पष्ट पेश किया है। कैमरा कार्य सूक्ष्मता से किया गया है, जिससे दर्शकों को फिल्म में शामिल किया गया है।


निर्देशन और कैमरा कार्य

निर्देशन में कई खास बातें हैं। कहानी को कुशलता से पेश किया गया है और दर्शकों को लुभाया है। कैमरा कार्य लंबे शॉट, क्लोज-अप और डायनामिक एंगल्स से लैस है, जो प्रभावशाली है।

संगीत और विजुअल इफेक्ट्स

जहां जरूरत नहीं थी वहां सॉन्ग डाल दिए गए हैं और ऐसे दो सॉंग है इसमें जिसकी कोई भी जरूरत नहीं थी यार बट यू नो फैन सर्विस 

तकनीकी पहलू विवरण

ऑलमोस्ट 400 करोड़ और इसके सेट पीसे एंड एक्शन सीक्वेंसेस एंड इवन एक्टर्स और एआई टेक्नोलॉजी का जो इस्तेमाल हुआ है साथ में वीएफए भी तो पता चलता है कि भारी पैसा लगाया गया है 


गोआट फिल्म ने तकनीकी पहलुओं से एक अनोखा अनुभव दिया है। फिल्म विश्लेषण और चलचित्र आलोचक की राय के मुताबिक, यह बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है

भारतीय फिल्म आलोइस 3 घंटे 3 मिनट की फिल्म में जी हां फिल्म की लेंथ बहुत ज्यादा है एंड यकीन मानो द लेंथ फील्स फर्स्ट हाफ का फर्स्ट ववर कैसे निकल जाएगा पता नहीं चलेगा लेकिन उसके बाद इंटरवल के पहले तक को बहुत क्रिस्प किया जा जा सकता था डबल रोल वाले ट्विस्ट के बाद इट रियली फील्स के व्हाई टू स्ट्रेच इट भाई जंप टू द पॉइंट ना बटचना: गोआट मूवी की कमिय

कहानी के संदर्भ में, कुछ समीक्षकों ने इसमें कुछ खामियों का जिक्र किया है। वहीं, कुछ चरित्र भी उतने प्रभावशाली नहीं लगे हैं। इन पहलुओं पर और अधिक ध्यान देकर फिल्म को और भी बेहतर बनाया जा सकता था।

मुद्दा समीक्षकों की राय

कहानी में कमियां कुछ समीक्षकों का मानना है कि कहानी में कुछ खामियां हैं।

ओवरऑल इस मूवी को देखूं तो इट्स अ गुड वॉच विथ योर फैमिली एंड फ्रेंड्स जिसमें ध्यान से देखोगे तो ही एआई टेक्नोलॉजी वाले या फेस स्वैप वाले जगह आप मिस्टेक्स निकालो होंगे और गाने काश वो ना होते बट इट्स अ होल समम एंटरटेनमेंट जिसको समीक्षकों तरफ से 3.5 आउट ऑफ फ स्टार्स मिलते हैं|


निष्कर्ष: गोआट मूवी एक रोमांचक फिल्मी अनुभव


गोआट मूवी एक रोमांचक और प्रेरणादायक फिल्म है। यह दर्शकों को भावुक और सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।



यह बॉलीवुड और सिनेमा समीक्षा में एक मील का पत्थर है। फिल्म की कहानी, अभिनय और तकनीक ने इसे एक असाधारण फिल्म बना दिया है।


हालांकि, भारतीय फिल्म आलोचना में कुछ कमियां बताई गई हैं। लेकिन, समग्र रूप से यह एक शानदार फिल्म है।


फिल्म का सफल प्रदर्शन इसके गुणवत्ता और मूल्य को प्रमाणित करता है।


FAQ

गोआट मूवी क्या है और यह कैसी फिल्म है?


गोआट एक भारतीय फिल्म है जो लोगों को भावुक करती है। यह एक युवा की कहानी है, जो अपने सपने पूरा करने के लिए संघर्ष करता है।


फिल्म के चरित्र सशक्त और सच्चे हैं, जिससे लोग उनसे जुड़ते हैं।


गोआट मूवी की कहानी और अभिनय की क्या खासियत है?


गोआट की कहानी मोटिवेटिंग और भावुक है। चरित्र सशक्त और सच्चे हैं, जिससे लोग उनसे जुड़ते हैं।


अभिनय शानदार है और चरित्रों को जीवंत बनाता है।


गोआट मूवी की बॉक्स ऑफिस सफलता का क्या कारण है?


गोआट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा किया है। लोगों ने इसकी कहानी, अभिनय और चरित्र को पसंद किया है।


गोआट मूवी की तकनीकी पहलुओं पर क्या कहा जा सकता है?


फिल्म में निर्देशन और कैमरा कार्य शानदार हैं। संगीत और विज़ुअल इफेक्ट्स भी प्रभावशाली हैं, जो फिल्म को रोमांचक बनाते हैं।


गोआट मूवी में क्या कमियां हैं?


गोआट एक शानदार फिल्म है, लेकिन कुछ कमियां हैं। कुछ समीक्षकों का मानना है कि कहानी और कुछ चरित्र में सुधार की ज़रूरत है।


इन बिंदुओं पर काम करके फिल्म को बेहतर बनाया जा सकत

2024/06/%202898%20--%20.html/name/nm0897201/

Gabba Test, 2024

  R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान  रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया  ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्...