"". Trending news hindi: 2024:samt trophy-mumbaivsbaroda

Friday, 13 December 2024

2024:samt trophy-mumbaivsbaroda

अजिंक्य रहने की सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दमदार पारी 

मुंबई की टीम ajinkya rahane ने की कमाल की पारी लेकिन अनलकी रहे दो रन से 100 चुक गए इस टूर्नामेंट में जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं अंक करणे कमाल का प्रदर्शन यहां परajinkya rahaneका लेकिन आज जब टीम को जरूरत थी तो वो और एक कदम आगे बढ़कर य जबरदस्त परफॉर्मेंस दी 98 रन पर आउट हुए हैं यहां पर राजक रहाणे तो कमाल का परफॉर्मेंस रहा अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया मुंबई की टीम पहुंच चुकी है फाइनल में अब इंतजार है उन्हें दूसरी टीम का कि कौन सी टीम उनके साथ फाइनल खेलेगी
         Ajinkyaरहाणे और ये जबरदस्त परफॉर्मेंस करके अपनी टीम को चैंपियन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर आए हैं एक कदम बस दूर है मुंबई की टीम ट्रॉफी उठाने से से चैंपियन बनने से कह सकते हो यह मुकाबला बहुत इंपॉर्टेंट नॉकआउट मुकाबला आप जानते हैं हमेशा से इंपॉर्टेंट रहता है


Shreyes iyer की कप्तानी


   मुंबई Shreyes iyer कप्तानी की बड़ी बात होती है आईपीएल में केकेआर के टीम में गए केकेआर को चैंपियन बना दिया यहां जज किया जा रहा था कि किस तरीके से अब वो इस टी-20 फॉर्मेट में सयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में कैसा मुंबई के लिए कप्तानी में आएंगे यहां पर उन्होंने अच्छा करके दिखाया अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया बैटिंग भी आजShreyes iyer  ने बड़ी जबरदस्त की है


बरोदा टीम का ख़राब परफॉर्मेंस 


बड़ौदा यहां पर पहले बैटिंग करता है 158 रन बना पाता है 20 ओवर में अश्वत रावत 33 रन बनाते हैं कुनाल पांड्या नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं कप्तान है वो बड़ौदा के वो 30 रन बनाकर आउट होते हैं भानू पानि जिन्होंने हाल विलाल बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया है इस टूर्नामेंट में लेकिन वो आज दो रन पर आउट हो जाते हैं 36 रन शिवालिक शर्मा बना देते हैं उसके बिना पर टीम आगे बढ़ती है हार्दिक पांड्या उन्हें शिवम दुबे ने आउट किया पांच रन पर तो हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस आज नहीं आई उनसे रनों की दरकार थी इसके अलावा नीचे जाकर अतीत सेत के आ जाते हैं रन 22 वो पहुंचा देती है टीम को एटलीस्ट इतना आगे विकेट के बारे में मोहित अवस्ती एक विकेट ले जाते हैं ठाकुर है यहां पर शार्दुल ठाकुर वो ले जाते हैं एक विकेट शिवम दुबे को एक विकेट मिलता है चार ओवर पूरे डालते हैं शवम दुबे तनुष कोटियाल तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट सूर्यांश को मिलता है दो विकेट और अंकोल करर को मिलता है 6 रन बनाया

No comments:

Post a Comment

Gabba Test, 2024

  R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान  रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया  ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्...