T-20 world कप हुआ हमारा, 17 साल बाद जीता t20 फाइनल
हिंदुस्तान ने जीत लिया है टी20 वर्ल्ड कप 2024 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का जो सूखा था वह आखिर 11 साल के बाद खत्म हो गया है जीता है हिंदुस्तान और यह है इंडिया की सबसे से बड़ी जीत के पांच सुल्तान तो पूरे देशवासियों को क्रिकेट प्रेमियों को हर तरफ इंडिया के चाहने वालों को बहुत-बहुत बधाई क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की सबसे बड़ी जीत आई है जी हां इंडिया ने व कर दिखाया है जो पिछले 11 साल से नहीं हो पाया था हम बन गए हैं नए टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन और हमने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया है तो क्या हुआ इस मुकाबले में आपको बताते हैं तो देखिए इंडिया ने जीता है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जिसका आप सभी को बड़ी बेसब्र से इंतजार था आखिरकार वह मौका आया और हमने कब उठाया इंडिया ने जीता 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता इससे पहले 2007 में जब पहली बार t20 वर्ल्ड कप हुआ था तब इंडिया चैंपियन बनी थी रोहित उस टीम में प्लेयर थे और आज जब इंडिया चैंपियन बनी है 2024 में रोहित शर्मा उस टीम के कप्तान हैं सलाम है रोहित शर्मा को 11 साल बाद आईसी ट्रॉफी जीती है आखिरी आईसी ट्रॉफी हमने 2013 में आईसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और आज 11 साल के बाद हमने 2024 में जीता है टी20 वर्ल्ड कप का खिताब आगे बढ़ते हैं फाइनल में अफ्रीका को हराया है जी हां एक मजबूत टीम एक स्ट्रंग टीम दक्षिण अफ्रीका को हमने फाइनल में मात दी है रोहित की कप्तानी में लिखा है हिंदुस्तान ने एक बहुत ही सुनहरा शानदार धमाकेदार और ग्लोरिफाइंग इतिहास विराट ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए शुरुआत में टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया लेकिन तब कोहली आए कोहली छाए और कोहली ने 76 रन बनाए फाइनल में कोहली की विराट पारी आई पूरे वर्ल्ड कप में विराट कोहली कुछ नहीं कर पाए थे लेकिन फाइनल में विराट पारी आई और अफ्रीका की नींद उड़ाई बड़े मैच में विराट का सबसे बड़ा धमाका हमेशा कहा जाता है विराट कोहली को कि बड़े मैच में बड़ा धमाका करते हैं और एक बार फिर विराट ने बड़ा धमाका करके दिखाया अक्षर ने भी ताबड़तोड़ 47 रन बनाए देखिए जब रोहित आउट हो गए पंत आउट हो गए सूर्य आउट हो गए तब विराट उस समय थोड़ा अकेले पड़ गए तब इंडिया ने अक्षर पटेल को ऊपर भेजा और अक्षर और विराट के बीच शानदार साझेदारी हुई और यही साझेदारी ने इंडिया को मैच जिताया मैं यही कहूंगा आपको 31 गेंद में अक्षर की विस्फोटक पारी है कितने 47 रन की आगे बढ़ते हैं शिवम ने भी फाइनल में दम दिखाया इससे पहले शिवम दुबे भी इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ नहीं कर पाए थे लेकिन अब आज शिवम दुबे को सात खून माफ है क्यों फाइनल में जो कर जाए कर दिखाए वही सबसे बड़ा हीरो है और शिवम ने भी फाइनल में दम दिखाया है और 16 गेंद पर धुआधार 27 रन की पारी जब आपको ज्यादा रन चाहिए थे तो तब शिवम ने तेजी से आके रन बनाए तो शिवम को भी बहुत-बहुत बधाई बहुत अच्छी पारी खेली और बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का तूफान बल्लेबाजों का तूफान तो आ गया उसके बाद जो हमारे गेंदबाज थे उनका तूफान आया और हमने दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में हरा दिया खत्म कर दिया बुमरा ने पहले ओवर में विकेट दिलाई बुमरा ने तो आते ही शुरुआत में मजा बांध दिया पहले ओवर में उन्होंने विकेट ले ली और बुमरा ने हेनरिक्स को आउट किया रिजे हेनरिक्स को जसप्रीत बुमरा ने आउट किया मजा आ गया अर्शदीप ने भी अपने दूसरे ओवर में विकेट लिया जी हा अर्शदीप का शानदार परफॉर्मेंस रहा हर्षदीप ने कप्तान मार्क्रम को आउट किया और उसके बाद अगर मैं आपको बताऊं उसके बाद जो आपको एक मेन विकेट चाहिए थी वह आपको अक्षर पटेल ने दिलाई क्योंकि उस समय मैच फसता हुआ नजर आ रहा था ट्रिन स्टब्स और डीकॉक के बीच अच्छी साझेदारी हो गई थी लेकिन तब अक्षर ने ट्रिन स्टब्स को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को एक झटका दिया और वहां से वहां से जो इंडियन टीम का एक तूफान शुरू हुआ इंडियन टीम की आंधी शुरू हुई उसके बाद इंडिया ने हरा दिया दक्षिण अफ्रीका को अफ्रीकी गेंद गद बाजों ने फाइनल में घुटने टेके और अफ्रीकी बल्लेबाजों ने फाइनल में घुटने टेके और इसी के साथ इंडिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी जीत आई है और भैया टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 17 साल बाद घर आई हालाकि घर आने में भी टाइम लगेगा अभी तो रोहित ट्रॉफी उठाएंगे फिर प्लेयर जशन मनाएंगे और उसके बाद एक दो दिन बाद हम ट्रॉफी भी घर लाएंगे