"". Trending news hindi: India एंड ऑस्ट्रेलिया t20 match

Monday, 24 June 2024

India एंड ऑस्ट्रेलिया t20 match

सेमीफइनल मे आयी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया t20wc से बाहर 

 

सेमीफाइनल में टीम इंडिया आई ऑस्ट्रेलिया की तय टी-20 वर्ल्ड कप से विदाई तो बात करते हैं इस वक्त की बड़ी खबर की और बड़ी खबर यह है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर एट में मात देने के बाद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब यहां से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है क्या हुआ मुकाबले में किसने हिंदुस्तान को जीत दिलाई और कैसे ऑस्ट्रेलिया की तह विदाई आपको बताते हैं तो भैया देखिए इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर एट के इस मुकाबले में और अगर आगे बात करें 2023 वर्ल्ड कप का जो बदला था ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को सेमीफाइनल फाइनल में हराया था और अब हमने ऑस्ट्रेलिया को सुपर हेट में हरा दिया है और ऑस्ट्रेलिया को लगभग वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है बदला पूरा हो गया बॉस ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल फस गया है हिंदुस्तान की इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का जो सेमीफाइनल है वो पूरी तरह से फंस गया है कैसे मैं आपको आगे बताता हूं इंडिया ने एसएफ में क्वालीफाई कर लिया देखिए इंडियन टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है इंडियन टीम ग्रुप वन से क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है सेमीफाइनल में और इंडिया के सुपर एट में अब छह पॉइंट्स हो गए हैं तीन मैच खेले तीनों मैच जीते और इंडिया के सुपर एट में कुल छह पॉइंट्स हो गए और अगर आगे बढ़े ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना अब बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है और साथ ही हम बात करें अफगानिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मैच पर अब ऑस्ट्रेलिया की जो निगाहें हैं वह रहने वाली है वह टिकी रहेंगी क्योंकि अगर अफगानिस्तान अगर जीता तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा और अगर हम बात करें ऑस्ट्रेलिया का जो नेट रन रेट है वो भी कोई बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है इस मुकाबले में हार के बाद और अब यहां से अफगानिस्तान को नेट रन रेट नहीं सिर्फ एक जीत चाहिए अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीत जाता है बांग्लादेश वाला तो ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में आ जाएगा साथ ही मैं आपको बता दूं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए पांच विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन 92 रन रोहित शर्मा के आए और रोहित शर्मा ने टोन सेट कर दिया और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बहुत कोशिश की इस लक्ष्य तक पहुंचने की लेकिन ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाई ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हैट के रन है मिचल मार्स के रन है मैक्सवेल ने भी एक छोटी कैमियो जरूर खेला लेकिन वह हिंदुस्तान के टारगेट तक पहुंचने के लिए काफी नहीं था और ऑस्ट्रेलिया में आखिर में एक ठीक-ठाक मार्जिन से इस मैच को हार गई और हिंदुस्तान इस मैच को जीत गया एंड में बड़ी आसानी से और साथ ही इंडियन टीम की अगर बात करें इंडियन टीम ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया एक और आईसीसी का बड़ा इवेंट और एक और इंडियन टीम की स्ट्रांग परफॉर्मेंस बस अब उम्मीद यही है कि इंडियन टीम इसी के साथ सेमीफाइनल भी जीते जिसके बाद फाइनल में जाए और फाइनल में जो भी टीम आए उसको हराए और तिरंगा जरूर लहराए 
    

No comments:

Post a Comment

Gabba Test, 2024

  R Ashwin Retired,  Gabba Test के बाद किया एलान  रवि चंदन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया  ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच रवि चंदन अश्...